Breaking News

हरैया में जन जागृति कवि सम्मेलन 10 फरवरी को।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया के राम दास कुटी बाजार गोसाई बनकटा शिवमन्दिर प्रांगण में 10 फरवरी को रात्रि आठ बजे से जनजागृति कवि सम्मेलन बसंत पंचमी के अवसर पर  कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

जिसमे झगडू भईया,बादशाह प्रेमी, अशोक अग्रहरि, रूचि दिवेदी, बन्धु पाल, गुलशन इलहाबादी, मनोज मधुर, पंकज प्रखर के साथ जनपद के अन्य प्रख्यात कवि काब्य पाठ करेंगे। 

उक्त आयोजन की जानकारी कार्यक्रम संयोजक व कवि बालेदीन बेसहारा ने देते हुए जनता से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है।

और नया पुराने