अयोध्याधाम।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अयोध्या दौरा कल। 7195 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास*।अयोध्या अकबरपुर फोर लेन, राम वन गमन मार्ग, सरयू बैराज, अयोध्या रिंग रोड व अयोध्या बायपास सुंदरीकरण का करेंगे शिलान्यास। शहर के जीआईसी मैदान में होगा शिलान्यास कार्यक्रम।चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे गडकरी। 3:30 पर जीआईसी मैदान पहुंचेंगे नितिन गडकरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव मौर्या के भी आने की उम्मीद।अमेठी सांसद राहुल गांधी को भी एनएचएआई ने भेजा आमंत्रण पत्र।
रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र