Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल।

गाजीपुर।

Report: सुनील गुप्ता

बिरनो गाजीपुर ब्लॉक मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल वह धरना प्रदर्शन किया जिसमें ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मिनी कार्यकत्रियों उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला महामंत्री राम मूर्ति सिंह द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहीं की शौक नहीं मजबूरी है यह हड़ताल जरूरी है गांव शहर से नाता है हमें सरकार बदलने आता है आदि तमाम ना रहो के द्वारा सभा को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हम लोग का मानदेय वृद्धि का दर्जा राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं सात सूत्री मांगों को नहीं मानती तब तक हम लोग कलम बंद हड़ताल अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर सैला देवी, गायत्री सिंह,सुमन पांडे, रेखा राय, शकुंतला, बिंदु देवी, सुमन पांडे, सीमा सिंह, गायत्री ,सितारा देवी, देवंती देवी, रोशनी यादव आदि तमाम आगनबाडी कार्यकत्रियों उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता देवी व संचालन साधिका देवी ने किया

और नया पुराने