Breaking News

राम दरबार भवन निर्माण के लिए जुटाई गई सहयोग राशि।

अयोध्याधाम।

रिपोर्ट सुरेश कुमार मिश्र

बीकापुर तारुन विकासखंड अंतर्गत जाना बाजार के समीप स्थित राम लीला मैदान में राम दरबार भवन निर्माण कराए जाने को लेकर रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग राशि जुटाए जाने का अनूठा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

 राम दरबार भवन के निर्माण हेतु समिति के प्रबंधक शैलेंद्र यादव उर्फ बाबा द्वारा राम दरबार भवन का मॉडल बनवाकर रथ यात्रा निकाला है। गन्ना समिति मसौधा के पूर्व चेयरमैन दयाराम वर्मा ने दानपात्र में सहयोग राशि डालने के अलावा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। आस-पास के गांव में रथ यात्रा निकालकर समिति के सदस्यों द्वारा राम दरबार भवन के निर्माण हेतु सहयोग राशि जुटाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्टर सुरेश कुमार मिश्र*

और नया पुराने