Breaking News

ट्रेन से गिरकर मूँगफली विक्रेता की मौत।

अयोध्याधाम।

रिपोर्ट: सुरेश कुमार मिश्र

अयोध्या जिले के मलेथू कनक खजुरहट के बीच रेलमार्ग पर ट्रेन से गिर कर घुमंतू मूँगफली बिक्रेताअभिषेक सिंह 20पुत्र ओम प्रकाश निवासी आजमगढ़ की दर्दनाक मौत।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रही थी खजुरहट स्टेशन के निकट देवापुर गांव के पास करीब 20 वर्षीय युवक अभिषेक सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह मूलनिवासी आजमगढ़ जोकि ट्रेन पर मूंगफली बिस्किट  सामानों की बिक्री करता था, ट्रेन से गिर गया और मौत हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद  लोगों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि युवक एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आवागमन करते समय अचानक नीचे पटरियों के बीच पर गिर गया और मौत हो गई । 

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची बीकापुर पुलिस टीम ने युवक के पास से मिले 1 पर्स जिस में युवक की पासपोर्ट साइज फोटो मिली तथा कुछ रुपए तथा स्विच ऑफ मोबाइल को कब्जे में लेकर मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे फोन से  जब मृतक युवक के परिजनों से पुलिस ने बात की तो युवक के निवास स्थान की भी पुष्टि हो गई।

घटना के संबंध में क्षेत्रीय दरोगा विवेक राय ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

और नया पुराने