हरदोई।
रिपोर्ट: विशाल बाजपेयी
पाली(हरदोई)- ग्राम कछेलिया निवासी कवि पुनीत शुक्ला पुत्र मुनिवर शुक्ला की स्वरचित पुस्तक हिंदी कांड का रविवार को विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व विधायिका शाहाबाद रजनी तिवारी मौजूद रही।
पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज में रविवार को कछेलिया निवासी कवि पुनीत शुक्ला पुत्र मुनिवर शुक्ला की स्वरचित पुस्तक हिंदी कांड का विमोचन हुआ विमोचन कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय विद्यालय की बालिका कु. मनीषा दक्ष ने सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया।
इसके उपरांत आये हुए मुख्य अतिथि का माला पहनाकर सम्मान किया गया। उसके बाद आये हुए कवियों का सम्मान किया गया। उसके उपरांत प्राची व प्रिंसी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये इसके बाद सड़क सुरक्षा एक चुनौती पर भाषण अरविंद सिंह ने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पाली नगर के चर्चित विद्यालय पब्लिक शिक्षा निकेतन की बालिकाओं ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें श्रेया त्रिपाठी ने गाने बोल तेरे मीठे-मीठे पर अपना डांस व आव्या पांडे ने चूंदड़ी जयपुर से मंगवा दे गाने पर अपना डांस प्रस्तुत किया। आप को वता दे कि कवि पुनीत शुक्ल पब्लिक शिक्षा निकेतन का पूर्व छात्र है।
कवि पुनीत शुक्ला ने बताया कि इस पुस्तक में विद्यार्थियों के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
आए हुए कवियों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन कवि शोभित तोमर ने किया। आमंत्रित कविगण में वीर सिंह परमार, सुखदेव पांडे सरल, रामनरेश सिंह चौहान, प्रशांत बाजपेई, पवन कश्यप,उदयराज सिंह, प्रशांत कुमार पीके, सारिका दीक्षित मौजूद रहे।
इस अवसर पर पाली नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने कभी पुनीत शुक्ला को निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर आलोक शुक्ला, रामू अग्निहोत्री, अनुराग अवस्थी, सुबोध रंजन गुप्ता, अजीत बाजपेयी बाजपेई दिलीप दीक्षित आदि मौजूद रहे