मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
आज़मगढ़।
प्राथमिक विद्यालय में पशुओं को ग्रामीणों द्वारा बन्द करने को लेकर उपजिलाधिकारी के आदेश पर अज्ञात के उपर दर्ज किया गया मुकदमा।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोकहरा प्रथम पर बुधवार को लगभग चार दर्जन से ऊपर पशुओं को ग्रामीणों ने विद्यालय की चारदीवारी के अंदर कर कर मुख्य गेट में ताला लगाकर बन्द कर दिया गया था। जिससे बच्चों की पढाई बाधित हो रही थी।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह विद्यालय पर पहुंच कर पशुओं को बाहर निकलवाकर सफाई कर्मियों की मदद से गौशाला में भेजवाया। पशुओं को विद्यालय के अन्दर बन्द करने वाले ग्रामीणों के उपर उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर रौनापार थाना में लगभग तीन दर्जन लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के जो भी लोग छुट्टा पशुओं को किसी भी विद्यालय वह सार्वजनिक स्थानों पर जबरदस्ती बांधते हुए पाए जाएंगे तो उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। कहीं भी कोई छुट्टा पशु घूमते हुए मिलें तो उसको पशुओं के लिए बने गौशाला में ले जाकर पहुंचाएं नहीं पहुंचाने की स्थिति में हमारे कर्मचारियों व नगरपंचायत के लोगों से बताएं वह लोग पशुओं को यथा स्थित जगह पर ले जाकर रखवा देंगे। जिससे किसानों का नुकसान ना हो इस तरह से किसी भी छुट्टा पशुओं को किसी विद्यालय व अन्य जगह पर ले जाकर ना रखें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी रावेंद्र सिंह विद्यालय पर पहुंच कर पशुओं को बाहर निकलवाकर सफाई कर्मियों की मदद से गौशाला में भेजवाया। पशुओं को विद्यालय के अन्दर बन्द करने वाले ग्रामीणों के उपर उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर रौनापार थाना में लगभग तीन दर्जन लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के जो भी लोग छुट्टा पशुओं को किसी भी विद्यालय वह सार्वजनिक स्थानों पर जबरदस्ती बांधते हुए पाए जाएंगे तो उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। कहीं भी कोई छुट्टा पशु घूमते हुए मिलें तो उसको पशुओं के लिए बने गौशाला में ले जाकर पहुंचाएं नहीं पहुंचाने की स्थिति में हमारे कर्मचारियों व नगरपंचायत के लोगों से बताएं वह लोग पशुओं को यथा स्थित जगह पर ले जाकर रखवा देंगे। जिससे किसानों का नुकसान ना हो इस तरह से किसी भी छुट्टा पशुओं को किसी विद्यालय व अन्य जगह पर ले जाकर ना रखें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई।
जोकहरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनिवास यादव के द्वारा अज्ञात ग्रामीणों पर मुकदमा संख्या 223 /19 ,धारा 186 /11 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।