योजनाओ के बारे मे लोगो को दी गई जानकारी।

आज़मगढ़।

मधुबनी। नेहरु युवा केन्द्र शिवहर के तत्वाधान मे युवा विकास समिति बसंतपट्टी द्वारा प्रखंड स्तरीय पडो़स युवा संसद कार्यक्रम पुरनहिया प्रखंड बसंतपट्टी मे शनिवार को आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पवन कुमार सिंह,के अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि नंद किशोर सिंह ,धुवनारायण ,संजय कुमार,संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का उद्वाघाटन किया।इस अवसर पर वक्ताओ ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाए पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वच्छ भारत अभियान जन धन योजना आयुष्मान भारत बेटी बचाओ बेटी पढायो कौसल समेत विभिन्न योजनाओ के बारे मे लोगो को जानकारी दिया।वक्ता पवन सिंह ने नेहरु युवा केन्द्र भारत सरकार युवा खेल मंत्ररालय की प्रसंशा करते हुए कहा युवाओ को आतंकवाद के खिलाफ आगे आने की जरुरत है देश की जिम्मेवारी युवाओ के कंधे पर टीकी है।वही नारी सशकती करण के अभियान मे हिरा कुमारी ने दहेज प्रथा बाल विवाह आदि कुप्रथाऔ के बिरुद्ध समाज को आगे आकर आबाज़ बुलंद करने की लोगो से आहवान की।नारी सशकती करण और युवाओ को विकाश एवं समाजिक उत्थान के लिए परम आवश्यक बताते हुये हिरा कुमारी ने कही इस दिशा मे और अधिक कार्य किये जाने कि अवश्कता है।इस अवसर पर निकिता कुमारी,खुशनंदन कुमार,चितरंजन प्रसाद,राजीव कुमार,शोनु कुमार,नितिश ठाकुर,समेत अन्य गन्यमाणय लोग उपस्थित थे ।। 

रिपोर्ट: बादल हुसैन
और नया पुराने