कैब कानून के विरुद्ध राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

सरायमीर.  यूथ डेवलपमेन्ट आर्गानाइजेशन संस्था द्वारा कैब कानून के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति भारत के थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपते हुए संस्था के अध्यक्ष वसी सिद्दीकी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू नागरिक्ता संसोधन विधेयक संविधान की मूल अवधारणा को नजर अन्दाज करते हुये केवल राजनीतिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिये लाया गया है । वसी सिद्दीकी ने बताया कि देश के कई राज्यों में इस बिल के विरोध में आन्दोलन चल रहा है । हम सरायमीर वासी व सीमावर्ती ग्रामीण अंचलों के लोग भी मानते हैं कि यह बिल न केवल संवैधानिक परावधानों का उलघन है हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं । इस कार्यक्रम के मो0 अकरम खान , नदीम आरिफ , अनीस अहमद , इश्तेयाक अहमद वरुण यादव , इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।


मोहम्मद यासिर सरायमीर
और नया पुराने