उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने शमीम फरीदी, दी गई बधाई।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, उर्दू प्रेस क्लब आजमगढ़ में माननीय शमीम फरीदी के हाई कोर्ट के जज बनने पर जहां खुशी की लहर दौड़ी वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष सैयद काजी अरशद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि‌ शुरू से ही इनकी छवि ईमानदारी और मुंसिफाना रही है।
 प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष साजिद खान एडवोकेट ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है की सैयद काजी अरशद के संबंधी इस ऊंचे मुकाम पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि इनके परिवार में इनके दादा कलेक्टर थे और इनके मामू सभी आईएस थे जो इसी जनपद के कोइरियापार के रहने वाले हैं अब यह गांव जनपद मऊ में हो गया है इनका परिवार सदैव से प्रशासनिक सेवाओं में रहा है, इनके बड़े दादा काजी अहमद हुसैन साहब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं जिन्हें सजा के तौर पर मुल्तान जेल भेज दिया गया था और इन्हें मृत्युदंड की सजा दी गई थी जिस दिन इनकी फांसी निश्चित थी उस दिन से पहले देश आजाद हो गया। और वह जेल से रिहा हो गए। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों में सैयद जमील हैदर, सैयद असगर मेहंदी, मोईज अहमद, नजमी अहमद, सगीर अहमद, एडवोकेट अजय कुमार ओझा, शमीम अहमद, ने अपने-अपने विचार रखें। और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।
और नया पुराने