आज़मगढ़।
थाना-मुबारकपुर
मुबारकपुर पुलिस व आबकारी पुलिस टीम के अवैध मद्य निष्कर्षण विक्रय के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त अभियान में दो नफर अभियुक्त को 20 लीटर अवैध शारब तथा 56 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र तथा आबकारी निरीक्षकगण मय हमराह कर्म.गण द्वारा ग्राम ओझौली से दो नफर अभियुक्त 1. बेलास पुत्र हसई निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर आजमगढ 2. बुद्धू पुत्र हसई निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर आजमगढ को दिनांक 9.1.020 को समय 19.45 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध शराब तथा 56 पाउच अवैध शारब बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स.09/19 धारा 60(1) EX ACT का अभियोग पंजीकृत है।
पंजीकृत अभियोग- मु.अ.स.09/19 धारा 60(1) EX ACT
नाम पता अभियुक्तगण
1. बेलास पुत्र हसई निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर आजमगढ
2. बुद्धू पुत्र हसई निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर आजमगढ
बरामदगी
1. एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध शराब
2. 56 पाउच अवैध शराब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. SHO अखिलेश कुमार मिश्र थाना मुबारकपुर आजमगढ़
2. आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार
3. आबकारी निरीक्षक शुशील कुमार
4. आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार
5. आबकारी निरीक्षक विजय कुमार
6. का. उपेन्द्र यादव
7. का. प्रमोद यादव
थाना-रानी की सराय
01 वारंटी गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक केशव प्रसाद द्विवेदी थाना रानी की सराय मय हमराही फोर्स के साथ वारण्टी अभियुक्त सम्बन्धित मु0नं0 7208/18 धारा 419/420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली को उसके घर ग्राम ईश्वरपुर थाना रानी की सराय पर दबिश देकर गिरफ्तार करचालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
विवरण अभियुक्तः-
त्रिलोकीनाथ पुत्र फिरतू यादव निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री केशव प्रसाद द्विवेदी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 श्री धनन्जय प्रसाद शुक्ला थाना रानी की सराय
3. का0 सुधांसु यादव थाना रानी की सराय
4. हे0का0 अवधेश कुमार थाना रानी की सराय
आजमगढ़ पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 36 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई।