लोगों में 150 मास्क, साबुन व सैनिटाइजर वितरण किया गया।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 23 मई -- गांव खोजापुर माधवपट्टी उपकेंद्र किशनदासपुर नंबर 1 में आशा मंशा तिवारी, ग्राम प्रधान रमेश यादव के नेतृत्व में वीएचएसएनसी के मद से गांव में 150 मास्क, साबुन व सैनिटाइजर वितरण किया गया। जिसमें ए०एन०एम० कंचन राय, बी०एस०डब्ल्यू० राम जी त्रिपाठी, शिव कुमार यादव, संदीप सिंह, अवनीश चैरसिया, बी०पी०एम०यु० से रवि यादव व चंदन उपस्थित रहे।

और नया पुराने