उपजिलाधिकारियों तहसीलदारों को निर्देश, प्रवासी मजदूरों की डाटा फीडिंग प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। 7 जून -- जनपद में आये प्रवासी मजदूर को भरण-पोषण हेतु रू0 1000 अनुमन्य धनराशि की सहायता प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राहत पोर्टल पर किये जा रहे प्रवासी मजदूरों के डाटा फिडिंग के कार्याे के समीक्षा बैठक की गयी। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियांे व तहसीलदारांे को निर्देशित करते हुए कहा कि डीआईओ एनआईसी से समन्वय बनाकर औपचारिक व अनौपचारिक रूप आये प्रवासी मजदूरों का डाटा फिडिंग का कार्य से सम्बन्धित तहसीलों में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करंे।
इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिए कि सभी उप जिलाधिकारी डाटा फिडिंग के कार्यो को मानिटरिंग स्वंय करे। डाटा फिडिंग मंे किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए। यदि डाटा में त्रृटि पायी गयी तो इसके लिए उप जिलाधिकारी/तहसीलदार उत्तरदायी होगे।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्थायी आश्रय स्थल व फेसिलिटि सेण्टर व संस्थागत कोरेन्टाइन सेण्टरों रखे गये संदिग्ध कोरोना मरिजांे का पूरा ध्यान रखे। खाना समय से उपलब्ध कराये एवं डाक्टर यदि समय से नही आ रहे है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराये। 
उक्त सेण्टरों पर रसोई के समानों को सुव्यवस्थित रखे। एवं खाना बनाने वाले स्टाफ को अवगत कराये कि मास्क लगाकर रहे। उक्त सेण्टरों पर मच्छर को भागाने हेतु फाॅगिंग कराये और बेहतर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करंे।
इस अवसर पर सीआरओ हरिश्ंाकर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद, सहित समस्त एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे। 


और नया पुराने