Breaking News

कांग्रेस नेत्री राना खातून ने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर किया जनसंपर्क, कांग्रेस की नीतियों से कराया अवगत।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

70 सालों में कांग्रेस ने देश के लिए जो कुछ किया, भाजपा सरकार ने 7 सालों में उसे बर्बाद कर दिया- राना खातून

आज़मगढ़। कांग्रेस नेत्री राना खातून ने गुरुवार को सगड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क किया और कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत भी करवाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस ने देश के लिए जो कुछ भी किया, भाजपा सरकार ने 7 सालों ने उसे बर्बाद कर दिया। आज देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर के कई महीनों से धरने पर है। लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है बेरोजगारी चरम पर है, हिसाब कोई मांग ले तो जेल में डाल दिया जाता है। भाजपा सरकार ने रोजगार देने की बजाय लोगों के रोजगार को भी छीन लिया। जो आज भुखमरी की कगार पर है, करोना कॉल में अपने तो खुद मदद नहीं की और जो कर रहा था उसके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि- हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी बार-बार करोना को लेकर सरकार को आगाह कर रहे थे की तैयारियां पूर्ण कर ले लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया और जब पूरे देश में कोरोना से लोगों की मौतें होने लगी और लाशों को जलाने की जगह कम होने लगी तब जाकर सरकार को ध्यान आया तो राहुल गांधी की कही गई बातों पर गौर किया और उसके बाद वैक्सीनेशन राज्य सरकारों को कराने की जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा अहंकार में डूबी हुई पार्टी है इस बार होने वाले चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी।
उन्होंने कहा कि सगड़ी विधानसभा में आम जनता से जनसंपर्क कर मैं लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करा रही हूं उन्हें बता रही हूं कि- कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 सालों में देश के लिए कौन-कौन सी उपलब्धि दी है। साथ में लोगों की समस्याओं की सुन रही हूं और मुझसे जो भी संभव मदद होगी करने का प्रयास करूंगी। इस दौरान उन्होंने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के चांदपट्टी, करमैनी, करखिया, रौनापार, सुदनीपुर, खोजौली, नैनीजोर आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया।

और नया पुराने