जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी/कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 28 दिसम्बर 2021 को।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 27 दिसम्बर-- उद्यान विभाग जनपद आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को राहुल सांकृत्यायन सभागार, आजमगढ़ में पूर्वान्ह 11.00 बजे से जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी/कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। गोष्ठी में फल-फूल, शाकभाजी, मौनपालन, संरक्षित खेती/सूक्ष्म सिचाई के विशिष्ट बागवानी एवं कृषि/औद्यानिक फसलों में प्रयोग/उपयोगिता सम्बन्धी विषय पर वैज्ञानिकों एवं विशिष्ट बागवान/कृषकों द्वारा व्याख्यान दिये जाने के साथ-साथ कृषि एवं सवंर्गीय विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा कृषकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में उक्त विभागो द्वारा सूचनापरक एवं आकर्षक स्टाल भी लगाये जायेगें। इस आयोजन में कृषकों की सहभागिता प्रमुखता से करायी जायेगी। 
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि कृषकों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उद्देश्य पूर्ण सफल बनाये जाने हेतु आधिकाधिक कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए समय से आकर्षक स्टाल लगवाते हुये, प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ (मो0नं0- 8004228383) होंगी।
साथ ही दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को राइपनिंग चैम्बर, केला की खेती, मशरूम की खेती, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति हेतु कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम कराया जायेगा।

और नया पुराने