शारदा कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय अध्यापकों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

अजमतगढ़ बीआरसी पर चल रहा प्रशिक्षण।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के शारदा कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर के सभी विद्यालयों के अध्यापकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू किया गया कार्यक्रम में अध्यापकों को बताया जा रहा है कि जो भी बच्चे चाहे किसी भी कारण से अगर विद्यालय नहीं आ रहे हैं तो उनको स्कूल तक लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है
 अजमतगढ़ एबीएसए दीनानाथ साहनी ने बताया कि जो भी बच्चे आज तक स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। चाहे कारण कोई भी हो उसको किसी भी तरह से मोटिवेट कर के लाने की जिम्मेदारी के लिए ही या प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की सोच है कि कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रह जाए सरकार की मंशा है कि अगर किसी कारणवश बच्चा स्कूल छोड़ दिया है उसकी पढ़ाई बाधित है तो उसकी उम्र के अनुसार उसका एडमिशन  किया जाए इसीलिए या विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

और नया पुराने