आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के श्री गांधी पी.जी.कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर दिनांक 25 .12. 2021 को संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ सेविका प्रातः 10:00 बजे से परिसर में आ गए लोगों ने अपना कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साफ-सफाई के रूप में प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंकिता विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना एवं अंतिमा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नंदिनी ने उठे समाज के लिए उठे- उठे, दिव्या कुमारी हिंद देश के निवासी सभी जन एक हैं, खुशबू प्रजापति हिंदू को गीता की कसम है मुस्लिम को कुरान की , सपना प्रजापति का कर चले हम फिदा जाने तन साथियों आदि लोगों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों की कड़ी में अनुज ,रोशन, पंकज, शिवम गुप्ता ,प्रिंस यादव एवं रविशंकर मौर्य ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के पूर्वी छोर पर निर्मित प्रबंधक की मूर्ति के आस-पास साफ- सफाई का कार्य किया, सूखी पत्तियों को उठाकर जलाया जिससे परिसर का पूर्वी भाग बेहतर हो सके।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.शैलेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामूहिक रूप से कार्य करते हुए उनके प्रतिभा में निखार लाता है।
दूसरे प्रभारी डॉ राजेश यादव ने कहा कि ‐राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्रों द्वारा श्रमदान किया गया। श्रमदान समाज निर्माण में किया जाने वाला सबसे बड़ा दान है ।इससे विद्यार्थी को जीवन में श्रम के महत्व का एहसास होता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि ?"श्रमेव जयते "अर्थात जीवन में श्रम को महत्वपूर्ण मानने वाले ही हर समय अपने जीवन में सफल रहे हैं।