कार्यदाई संस्था के विरुद्ध विद्युत मीटर रीडरों ने बुलंद की आवाज।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

समस्या समाधान को मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना।

आज़मगढ़: रिडिंग के बिलिंग का भुगतान अधिक जमानत राशि के रूप में ज्यादा धनराशि लिए जाने को लेकर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध बिजली मीटर रीडर लंबवत हो गए हैं मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष मीटर रीडर धरना दिए और ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग उठाई यह भी कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो जनवरी में कार्य बहिष्कार करेंगे धरनारत मीटर रिडरों का कहना है कि बिलिंग का काम देख रही का कार्यदायी सस्था क्यूस की तरफ से बताया गया था कि 1500 बिलिंग करने पर मीटर रीडर को 12078 रुपए दिया जाएगा पीएफ काटने के बाद 9818 रुपए देने की बात कही गई थी बावजूद इस माह 1500 बिलिंग करने वाले मीटर रीडरो को 3800 रुपये भुगतान किया गया ऐसी स्थिति में कार्य करना संभव नहीं है यह भी बताया कि कंपनी ने जमानत जाति के नाम पर कुछ लोगों से 10 हजार और कुछ लोगों से 15 हजार भी लिए गए हैं भुगतान हर माह की 10 तारीख को किया जाना चाहिए लेकिन मिल नहीं पा रहा है।

और नया पुराने