आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
मुसहर समाज की वृद्ध महिला की मृत्यु होने पर की मदद।
सब्जियां तेल आटा चावल आदि सामानों के साथ आर्थिक मदद की
लोगों की सेवा ही मेरा धर्म- बृजभान चौहान
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया मे दर्जनों की संख्या में आदिवासी मुसहर समाज के लोग निवास करते है जो बहुत ही गरीब है वही एक वृद्ध महिला का निधन हो गया।
जिसके बाद परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है जो क्रिया कर्म को कर सके किंतु गांव के ही युवा समाजसेवी बृजभान चौहान ने अपने शानदार व्यक्तित्व का परिचय देते हुए उनकी हर संभव मदद की मुश्किल के घड़ियों मैं उनके साथ खड़े रहे एवं आज सब्जियां तेल आटा चावल आदि सामानों के साथ आर्थिक मदद भी की उनका कहना है किसी भी कार्य को करने के लिए किसी भी पद की आवश्यकता नहीं होती यदि हम अच्छे समाज की कल्पना करते हैं तो उसके लिए हमें मन से और श्रम से लग जाना चाहिए निश्चित ही सामने वाले की सहायता होगी।
जिसके बाद परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है जो क्रिया कर्म को कर सके किंतु गांव के ही युवा समाजसेवी बृजभान चौहान ने अपने शानदार व्यक्तित्व का परिचय देते हुए उनकी हर संभव मदद की मुश्किल के घड़ियों मैं उनके साथ खड़े रहे एवं आज सब्जियां तेल आटा चावल आदि सामानों के साथ आर्थिक मदद भी की उनका कहना है किसी भी कार्य को करने के लिए किसी भी पद की आवश्यकता नहीं होती यदि हम अच्छे समाज की कल्पना करते हैं तो उसके लिए हमें मन से और श्रम से लग जाना चाहिए निश्चित ही सामने वाले की सहायता होगी।