आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के मिर्ज़ा अहसानुल्लाह बेग गर्ल्स पीजी कालेज अंजानशहीद में आज मंगलवार को आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस का आयोजन किया गया।योग शिविर में योग प्रशिक्षक ने उपस्थित लोगों को योगासन एवं योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया।कालेज के प्रबंधक मिर्ज़ा आरिफ़ बेग ने बताया कि इस वर्ष 'मानवता के लिये योग' थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है । योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है।अत: जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी।रफ़ी अहमद किदवई बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि योग भारत की ओर से दुनिया को दिया गया एक ऐसा उपहार है जो सभी के जीवन में बेहद जरूरी होता है और जो लोग इसका अनुसरण करते हैं, वह शारीरिक और मानसिक बीमारियों से दूर रहते हैं।यह दिन लोगों को फिट रहने के लिए नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित करता है।प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि योग लोगों को सेहतमंद रखने के साथ- साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत रख सकता है।मौजूदा समय में लोग अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक तंदरुस्ती के लिए योगा का रुख कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग की अहमियत और महत्ता बताने के मकसद से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संचालन voice of Azamgarh एफ़॰एम॰ रेडिओ की स्टेशन मैनेजर सीमा भारती श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर आसिफ़ बेग, सलमान और समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।