आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सगड़ी तहसील क्षेत्र के करखिया रौनापार मार्ग पर कांग्रेस जिला महासचिव अजीत राय हरैया ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जायसवार को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया लेकिन मौका मिलते ही कांग्रेसियों ने ईडी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान अजीत राय ने कहा कि भाजपा लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं वरिष्ठ कर रही है वह डरी हुई सरकार है जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और यही कारण है कि आज हमको हाउस अरेस्ट किया गया है। इस दौरान मौके पर मुख्य रुप से फूल बदन चौरसिया, अखिल मित्तल, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, अरविंद सिंह, पवन गुप्ता, रामसमुझ पटेल आदि लोग मौजूद रहे इस दौरान अजीत राय ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।