ईश्वरपुर पौनी प्राइमरी पाठशाला पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: ब्लॉक कोयलसा ग्राम सभा ईश्वरपुर पौनी प्राइमरी पाठशाला  पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रोग्रेसिव एजेंसी हयूमिनिटि पाथ द्वारासंचालित  लक्षित हस्तक्षेप परियोजना द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें HIV  99और ओपीडी118 ANC6  STI 23 की जांच कराई गई जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया सहयोग करता में CHC डॉक्टर्स अल्मेंद्र और परियोजना प्रबंधक   राकेश कुमार चतुर्वेदी परामर्श दात्री प्रतिभा श्रीवास्तव परामर्शदाता प्रदीप चौबेLT रमेश यादव ORW नीतीश उपाध्याय ORW आशीष गुप्ता CHC स्टाफ उपस्थित रहे।

और नया पुराने