आशादीप हास्पिटल एवं नर्सिंग कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: गौरव सिंह राठौर

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित अजमतगढ़ आशादीप हास्पिटल एवं नर्सिंग कालेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां आज रविवार सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक मरीजों का निशुल्क चेकअप कर दवाइयों का वितरण किया गया। 
आपको बता दें कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्लोबल मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परामर्श के आधार पर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना था। जो कुशल और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों चेकअप कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया।
इस दौरान जिस मरीज के पास आयुष्मान कार्ड था उन्हें प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत दवाइयां भी दी गई। डॉ अनुराग राय ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर को लेकर हमारी बहुत पहले से योजनाएं चल रही थी। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रत्येक माह हम आसपास के क्षेत्र व दूरदराज के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें, जहां गरीब हो या अमीर हर कोई आकर अपने रोगों से संबंधित दवाइयां ले और इलाज कराएं।
इस दौरान डॉ० अनुराग राय एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी. (हड्डी रोग विशेषज्ञ ), डॉ० सुबाष सिंह एम.बी.बी.एस., एम.सी.एच. (प्लास्टिक सर्जन), डॉ० संजय गोंड एम.बी.बी.एस., एम.एस. (जनरल सर्जन), डॉ० सुमित सिंह एम.बी.बी.एस., एम.डी. (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. संदीप यादव एम.बी.बी.एस., एम.डी. ( मेडिसिन) एवं आशादीप हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज परिवार उपस्थित रहा।

और नया पुराने