पूर्व विधायक की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में सेंट जेवियर्स विद्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू को श्रद्धांजलि दी, संबोधन में विपक्ष पर जमकर बोला हमला कहा अपराधियों का राज समाप्त वहीं गठबंधन पर कसा तंज कहा चुनावी गठबंधन का खेल जनता जानती है। मोदी योगी का गठबंधन सीधे जनता से पूर्ण बहुमत के केंद्र में दोबारा बनेगी सरकार। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की 10 वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित क्षेत्र की जनता ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा कि भाजपा हमेशा पूर्व विधायक वंदना सिंह व परिवार के साथ रहेगी, बता दें कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जीयनपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित की गई है, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, बता दें कि 19 जुलाई 2013 की सुबह लगभग 9:15 बजे के आस-पास पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी जीयनपुर आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया था, उस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के साथ ही फायरिंग की थी जिसमें 3 लोग पुलिस की गोली के शिकार हो गए थे, यही नहीं पुलिस फायरिंग में लगभग आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए थे, पुलिस की इस गोलाबारी के बाद भीड़ तितर-बतर हुई थी, तब जाकर किसी तरह से पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने परिवार को मान मनोबल करने के बाद पूर्व विधायक के शव व अन्य शव को ले जाकर के पोस्टमार्टम कराया था, बता दें कि पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू के बड़े भाई संतोष सिंह टीपू, दिवंगत पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की पत्नी पूर्व विधायक वंदना सिंह के साथ ही क्षेत्र की जनता हर साल 19 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि मनाती है। पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी वही पार्टी की तरफ से आश्वस्त किया की पार्टी वंदना सिंह व परिवार के साथ खड़ी है इस दौरान अपने संबोधन में जमकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि अपराधियों का राज समाप्त हो चुका है वही अपने संबोधन में बन रहे गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी गठबंधन का खेल जनता जानती है पिछली बार भी चुनाव में गठबंधन हुआ था और आज कंहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गठबंधन सीधे जनता से है इस बार भी पूर्ण बहुमत की केंद्र में सरकार बनेगी। इस दौरान बड़े भाई संतोष सिंह टिप्पू पूर्व विधायक वंदना सिंह पूर्व सांसद नीलम सोनकर क्षेत्रीय अध्यक्ष सदानंद राय भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व अन्य दलों के लोग श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।

और नया पुराने