आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
मालटारी में किसान संगोष्ठी आयोजित
किसानों के उपज का लाभकारी मूल्य की गारंटी जाए।
किसानों के नलकूप की बिल और कृषि ऋण माफ किया जाए।
जब तक किसानों मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के सराय सागर मालटारी स्थित हनुमान मंदिर पर शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया और कहा गया किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिया जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा किसानों के उपज का लाभकारी मूल्य की गारंटी दी जाए, आज किसान हर तरफ से परेशान है। उनको फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। किसानों से जो उपज खरीदा जाय, उसपर अधिक से अधिक 15 से 20% ही लाभ लिया जाए। आगे उन्होंने कहा किसानों से 5 रुपए किलो टमाटर खरीदा गया था, जो 200 से ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष किसान सभा कमला राय ने कहा किसानों व कृषि में काम करने वाले मजदूरों को ₹10000 की वृद्धा पेंशन की गारंटी दी जाए। जब तक मजदूर और किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक इस देश में खुशहाली नहीं आएगी।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष किसान सभा त्रिलोकी नाथ ने कहा किसानों के फसलों के नुकसान की शत-प्रतिशत क्षतिपूर्ति दी जाए।
खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर ने कहा जो गरीबों को पट्टा दिया गया था, उसको सरकार वापस ले रही है, जो सरासर गलत है इस कानून को वापस लिया जाए।
गोष्ठी के संयोजक ब्लाक मंत्री योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ बबलू पटेल ने कहा किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए। सरकार ने नलकूप के बिजली बिल और कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था लेकिन अपने वादों को पूरा नहीं किया।
ब्लॉक मंत्री फूलपुर रामनेत यादव ने कहा किसानों के गन्ना का बकाया अविलंब भुगतान किया जाए।
ब्लाक मंत्री हरैया मंगल देव यादव ने कहा हर तरफ आज किसान पीसा जा रहा है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला राय और संचालन रामेंद्र यादव ने किया।
इस मौके पर अरुण राय ब्लॉक अध्यक्ष, रामप्रसाद मौर्य, शिवचंद सिंह, राम दरश राय, सुभाष राय, बहादुर सिंह, मुराली सिंह, अशोक राय, प्रभाकर राय, लालचंद सिंह पटेल, जानकी मौर्य, बालचंद यादव,भगवती सिंह आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र सिंह पटेल ने सबका आभार व्यक्त किया।