आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
निर्विरोध रूप से सभापति प्रशांत राय को चुना गया
उपसभापति के रूप में पूनम सिंह को चुना गया
जीत के बाद सभी ने माला पहना कर दी बधाई
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति लिमिटेड मालदारी पर संचालन मंडल हेतु चुनाव संपन्न हुआ जिसमें निर्विरोध रूप से सभापति प्रशांत राय और उपसभापति पूनम सिंह को चुना गया।
निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रभाकर ने बताया कि सारी प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ली गई है जिसके बाद सभी सदस्यों ने निर्विरोध रूप से प्रशांत राय को चुना है शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया इस दौरान सरपंच के रूप में चुने गए प्रशांत राय ने समस्त ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझसे जो भी संभव प्रयास होगा वह किसानों के हित में किया जाएगा शासन प्रशासन अवसर पर जो भी सुविधाएं सोसाइटी के माध्यम से किसानों तक पहुंचेंगे उसको क्रियान्वित करने की पूरी जिम्मेदारी रहेगी मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करुंगा इसी के साथ उन्हें शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान मौके पर सहायक सचिव धर्मेंद्र यादव सहित सदस्य के रूप में ज्ञानती लखपति सूर्यवंश बालचंद पुष्पा श्याम राज अनीता आदि लोग मौजूद रहे।