आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर एक को किया गिरफ्तार।जानकारी के अनुसार गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महादेवा मोड पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान व जीयनपुर एस आई अभिषेक यादव ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक से आ रहे व्यक्ति को रोका जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से रात्रि लगभग 9:00 बजे एक तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद कर रामप्रवेश यादव पुत्र रामप्रीत यादव उम्र 24 वर्ष निवासी दलपतपुर के ऊपर आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।