आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास में विकसित संकल्प यात्रा पहुंची भुवना बुजुर्ग,भटौली इब्राहिमपुर lविकसित भारत संकल्प यात्रा में निशुल्क किसानों के खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का हो रहा छिड़काव ।वहीं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की दी जा रही जानकारी। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। वंचित पात्रों का हुआ पंजीकरण। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 10-12 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अतरकक्षा,भुवना बुजुर्ग गाँव में पहुंची। जहां अतरकक्षा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसीम खान और सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने अपने ग्राम सभा में विकसित संकल्प यात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं किसानो और ग्रामीणों को एडियोएजी प्रदीप कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। और कहा कि किसानों को सरकार द्वारा नित नई तकनीक के प्रयोग से किसानों के खेतों में पैदावार दोगुनी हो रही है। जहां समय के बचत के साथ-साथ ड्रोन के द्वारा जो दवाओं आदि के छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। लाभदायक और बेहतर पैदावार उत्पन्न करने में सहायक होगा। वही तीसरे चरण के दूसरी पाली में भारत संकल्प यात्रा भटौली इब्राहिमपुर, टेकनपुर गाँव में पहुंची। जहाँ गांव में भटौली इब्राहिमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष राम ने माल्यार्पण कर यात्रा का स्वागत किया । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामअचल राजभर व सचिव संजय यादव ने माल्यार्पण कर यात्रा का स्वागत किया l इस दौरान पूर्व विधायिका वंदना सिंह व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह व भाजपा नेता दिवाकर सिंह भाजपा नेत्री अंजना सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी। वहीं विकसित भारत यात्रा में गांव में लग रही । चौपाल से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया। वही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं वंचितों का पंजीकरण हुआ। संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से अमरदीप शर्मा,सुरेंद्र प्रसाद,प्रदीप उपाध्याय,अभिषेक प्रभाकर,रामकेश सिंह,अच्युतानंद त्रिपाठी,अजय श्रीवास्तव नीलू,अमरजीत कुमार,सचिव संजय यादव,एडियोएजी प्रदीप कुमार,धनंजय यादव, श्यामअचल उर्फ सोनू राजभर,हसीब खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।