आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नथ्थूपुर गांव में दुकान पर च्विंगम छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार को पंच,चाकू व लाठी से मारपीट कर घायल दुकानदार की मौत व दो की हालत गंभीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपित को जीयनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार एक बाल अपचारी को लिया हिरासत में आरोपित की निशानदेही पर जीयनपुर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पंच, चाकू व लाठी शहीद पार्क के पिछे से किया बरामद।जानकारी के अनुसार रविवार की रात 8 बजे नथ्थूपुर गांव की मस्जिद से अजान कर दुकान पर जाते समय लगभग 8.30 बजे पूर्व से च्विंगम छुड़ाने को लेकर हुए विवाद में योजना बनाकर रास्ते में पांच चाकू व लाठी से लैस होकर हमला बोल दिया ।
जिसमें दुकानदार अब्दुल कलाम पुत्र नासिर उम्र 50 वर्ष की इलाज के दौरान रविवार की रात्रि 12:00 बजे मौत हो गई वहीं अराफ़ात (17)व अफजल (16) पुत्र मोहम्मद याहिया की हालत गंभीर बनी हुई है दुकानदार के बड़े भाई कलामुद्दीन ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर अहमद (25),रहमद (22),सहबाज (19)सहदाब (17)पुत्रगण अजमल निवासी नथ्थूपुर पर जान मारने व जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया जिस पर जीयनपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास व हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई वहीं विवेचना में 4/25 आर्म एक्ट के धारा की वृद्धि कर जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तलाश शुरू कर दी जिनको घटना के 24 घंटे के अंदर केशवपुर पुलिया के पास चाय की दुकान से सोमवार की सुबह 11:30 बजे अहमद,रहमद,सहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया और बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया गया वहीं आरोपित की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त हथियार पंच,चाकू व लाठी को शहीद पार्क के पिछे से बरामद कर लिया।