ग्राम प्रधान ने सचिव पर मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान का लगाया आरोप।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: ब्यूरो

कमीशन नहीं देने पर काम डिलीट करने की धमकी का आरोप।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने सचिव पर मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान का लगाया आरोप कमीशन नहीं देने पर कार्य डिलीट करने की देते हैं धमकी उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग।
अजमतगढ़ खंड विकास क्षेत्र के ग्राम प्रधान धौरहरा अफताब उर्फ गुड्डू ने सचिव पर कैलाश के घर से बेरमा की सरहद तक छतरपुर खुशहाल गांव में 1 लाख 70 हजार रुपए बिना कार्य कराए मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान करने का सचिव पर आरोप लगाया। वहीं कहा कि सचिव 12% कमीशन मांगते हैं और नहीं देने पर कार्य को डिलीट करने की धमकी देते हैं वहीं फर्जी जॉब कार्ड के साथ दूसरे गांव के मनरेगा मजदूर से लेने और दूसरे गांव के मजदूर से कार्य लेने को रोकने की उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की वहीं फर्जी ढंग से कार्य करने की सचिव की शिकायत कर कारवाई की मांग की।

और नया पुराने