आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़: सदर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में बेचू यादव ने कहा कि वर्तमान मे आजमगढ़ जिले का दुर्भाग्य है कि यहां बाहरी प्रत्याशी अपना अड्डा जमाते जा रहे हैं जिससे क्षेत्रीय जन नेताओं का मनोबल गिरता जा रहा है। अक्सर देखने को मिलता है कि बाहरी प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद अन्तरध्यान हो जाते हो और जनता चुनाव जिताने के बाद अपने आपको ठगा महसूस करती है। क्षेत्रीय नेता भी चुप्पी मार लेता है कि हम जनता के लिये संघर्ष क्यों करेंगे जब चुनाव बाहरी को ही लड़ना तय है। इससे जिले के नेताओं में दिन प्रतिदिन प्रतिभा की कमी होती जा रही ही आगे उन्होने गाँव सरकार के मुद्दे पर बताया कि गाँव सरकार एक सम्बैधानिक व्यवस्था है केन्द्र व राज्य सरकार की तरह गाँव सरकार भी लागू होना चाहिये।
जिसकी लड़ाई हम लोग काफी दिन से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पाण्डेय (पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट) के नेतृत्व में लड़ते आ रहे है। अब अमली जामा पहनाने का समय आ गया है। हर पार्टियों से पत्राचार के माध्यम से गाँव सरकार के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र मे डालने का अनुरोध किया गया। लेकिन कांग्रेस पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी ने गाँव सरकार के मुद्दे को नहीं लिया। समर्थन के सम्बंध में पूछने पर बेचू यादव ने बताया कि यहा सदर लोकसभा के जितने भी प्रत्याशी सपा, बसपा, भाजपा के लोग चुनाव लड़ रहे है किसी ने भी जनता के हितार्थ गाँव सरकार के बारे मे बात करना मुनासिब नहीं समझा लेकिन आजमगढ़ जिले के रहने वाले निर्दल प्रत्याशी श्री श्री 108 सन्त उमाशंकर महराज ने गाँव सरकार के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में दर्शाया। इसलिये संगठन उमाशंकर महराज का समर्थन कर रहा है चुनाव जीतने के सम्बंध में बेचू यादव ने कहा कि यदि कोई जानता कि हम चुनाव हार जायेंगे तो वह शायद चुनाव नहीं लड़ता। हर प्रत्याशी जनता जनार्दन से उम्मीद रखता है। आखिरी में जनता से अपील करते हुए कहा कि आप की हर व्यवस्था गाँव सरकार में है इसलिये जो प्रत्याशी गांव सरकार के मुद्दे को उठाने की बात करे उसे ओट करें।