विकायल विक्रमा राय पीजी कालेज हरैया, सगड़ी में 160 छात्र छात्राओं को किया गया टैबलेट्स वितरण।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के विकायल विक्रमा राय पीजी कालेज हरैया, सगड़ी में आज एमए, एमएससी के लगभग 350 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस दौरान टैबलेट पाकर बच्चे खुश नजर आए।
वितरण के दौरान बतौर मुख्यातिथि अतुल कुमार राय प्रधान हरैया ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के जीवन मे अभूतपूर्व बदलाव लाने व उनके भविष्य को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया है। टैबलेट्स वितरण के बाद छात्रों को देश दुनिया को और बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा। प्राचार्य डॉ राकेश विश्वकर्मा ने बताया कि- सरकार की मंशा के अनुरूप टैबलेट्स वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभी छात्र- छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि टैबलेट्स का अपने जीवन मे सदुपयोग करेंगे। चीफ प्रॉक्टर राजनंदन पाठक ने बताया कि आज के टेक्निकल युग मे बच्चों को टैबलेट्स का बहुत ही महत्वाकांक्षी लाभ मिलेगा। प्रबन्धक दिनेश राय ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वर्तमान समय में टैबलेट्स के सदुपयोग की बात कही। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रमुख रूप से लालमन चौहान, अजीत यादव, जितेंद्र सिंह, सत्यशील शर्मा, प्रमोद सिंह, डॉ फैजान अहमद, महेश कन्हैया सहित शिक्षिकाओं में सुमित्रा यादव, सीमा राय, शकुंतला शर्मा, नेहा विश्वकर्मा, सरिता चौहान, प्रियंका भारती आदि मौजूद थे।

और नया पुराने