आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-नगर पंचायत जीयनपुर के चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी नेहाल मेहंदी ने आजमगढ़ में सांसद धर्मेंद्र यादव की जीत पर लोगों को बुलाकर मिठाइयां बाटी और जीत का जश्न मनाया। वही नगर वासियों ने फूल माला पहनाकरनेहाल मेंहदी का स्वागत किया।
इस दौरान नेहाल मेहंदी ने कहा की जो काम अभी तक नहीं हुआ अब वह काम होगा और सबसे बड़ी समस्या जीयनपुर जाम की है जाम की समस्याओं को भी सांसद धर्मेंद्र यादव को आगवत कराके निस्तारण करवाने का काम करेंगे। और जो काम आज तक नहीं हुआ उस काम को सांसद धर्मेंद्र यादव करेंगे l आजमगढ़ में विकास की नई आधार शीला रखी जाएगी जो काम आज तक नहीं हुआ वह विकास का काम माननीय धर्मेंद्र यादव जी करेंगे। वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व के चलते आज इतनी सीटें में पार्टी को मिली हैं । वही कार्यकर्म का संचालन एखलाक अहमद ने किया ।इस दौरान शाकिर आजमी, मेराज अंसारी, आदिल अब्बास, जुल्करनैन अहमद, फैसल खान, डॉ इश्तेयाक अहमद, अबुसाद अहमद, इसराइल अहमद, अलीम अहमद, रेहान अहमद, नजरेआलम खान, शहंशाह खान, हरिनाथ यादव, मौलाना सालेह, गजल अहमद, अफजल अहमद मौजूद रहे ।