आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
होश आने ने पर जीयनपुर कोतवाली में दी तहरीर।
पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।
आज़मगढ़: सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने मां, बेटे को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया दोनों बेहोश हो गए हो गये।होश आने पर जीयनपुर कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासिनी राधा पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम ने जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे पड़ोसी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर मेरे घर में घुसकर मुझे अर्धनग्न कर लाठी डंडे से बुरी तरह मारे पीटे और मेरे पुत्र सुनील को भी बुरी तरह से मारे पीटे हम दोनों लोग बेहोश हो गए। होश आने पर जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। वहीं मां बेटे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल है।दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर रामानंद, नागेंद्र, चंद्रजीत, कमलेश, शंभू सहित पांच लोगों के खिलाफ धारा 34,308, 323, 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।