आज़मगढ़।
रिपोर्ट: ब्यूरो
पंचायत कार्यालय परिसर में गौशाला फर्श निर्माण को लेकर हुई कहासुनी।
जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग।
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गौशाला फर्श निर्माण को लेकर कहासुनी और मारपीट का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ वार्ड नंबर 6 गुरु गोविंद नगर सभासद सबीना के पति सोहराब आलम ने अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अजय साहनी पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है आरोप लगाया है कि- हम प्रार्थी लगभग 10:00 बजे 17 अक्टूबर को नगर पंचायत अजमतगढ़ टाउन एरिया में गए गौशाला का कार्य हो रहा था। इस कार्य के बारे में मिस्त्री से पूछताछ कर रहा था कि कौन व्यक्ति कार्य कर रहा है। तभी नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अजय साहनी पुत्र रामजश व विक्की साहनी पुत्र अर्जुन साहनी आए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। अजय साहनी के कहने पर कर्मचारियों द्वारा धक्का मार कर टाउन एरिया प्रांगण से हमें बाहर निकाल दिया गया। जाते वक्त अजय साहनी व विक्की साहनी ने जातिसूचक गाली देते हुए धमकी भी दी। इस घटना के बाद मैं और मेरा परिवार काफी भयभीत है। कभी भी इन व्यक्तियों द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पीड़ित ने इस संबंध में मांग किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। वही जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव जांच में जुट गए। देर शाम को अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने भी कोतवाली पर पहुंचकर सभासद पति पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व विकास कार्य रोकने का आरोप लगाया वहीं कहा कि कर्मचारियों के द्वारा ही बाहर किया गया। हमसे कोई कहा सुनी व मारपीट नहीं हुई। दोनों पक्षों के आरोप के बाद जीयनपुर पुलिस जांच में जुट गई।