आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: किसी के घर पुलिस पहुंच जाए तो घर वाले ही नहीं पूरा मोहल्ला सहम जाता है । गरीबों के दरवाजे पहुंच जाएं तो वह थरथर कांपने लगते है लेकिन इन सबसे दूर अक्सर गरीबों की मदद को आने वाले सीओ सगड़ी सुभम तोदी और महराजगंज कोतवाल राजीव मिश्रा ने एक मिसाल कायम की।
दीपावली पर गरीबों, मजदूरों व मजलूमो के घर इस दीपावली पर मिठाई, दीया, पटाख़े बांटे और बच्चों को अच्छे से त्यौहार मनाने को कहा। इस मौके पर सीओ सगड़ी ने कहा कि- दीपावली का त्योहार खुशी मनाने का त्यौहार है। हम सभी को आपसी द्वेष, ईर्ष्या, नफरत को मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाकर त्योहार मनाना चाहिए। यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रभक्ति और संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें मिठाइयां भी खिलाई और फुलझड़ी छुरछुरी पटाखा भी दिया ।
वही महराजगंज कोतवाल ने बताया कि बस्तियों में जाकर गरीब और असहाय बच्चों को त्योहार पर मिठाई बांटकर उनके साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। क्योंकि, पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होने के कारण इस त्योहार का आनंद नहीं ले पाते हैं। इसलिए हम सभी लोगों ने इस त्योहार को गरीब और असहाय लोगों के बीच जाकर मनाने की कोशिश की। पुलिस की इस सराहनीय पहल की लोगों ने तारीफ की है।
वही महराजगंज कोतवाल ने बताया कि बस्तियों में जाकर गरीब और असहाय बच्चों को त्योहार पर मिठाई बांटकर उनके साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। क्योंकि, पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होने के कारण इस त्योहार का आनंद नहीं ले पाते हैं। इसलिए हम सभी लोगों ने इस त्योहार को गरीब और असहाय लोगों के बीच जाकर मनाने की कोशिश की। पुलिस की इस सराहनीय पहल की लोगों ने तारीफ की है।