सरदार पटेल की जयंती पर सरदार सेना ने निकाली संदेश यात्रा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सरदार सेना के तत्वावधान में लौह पुरुष व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज सरदार संदेश यात्रा निकाली गई। यात्रा सगड़ी तहसील क्षेत्र के महुला डगरा से प्रारंभ होकर सुरैना, लाटघाट, जीयनपुर सगड़ी तहसील, बखालिस बाजार, चुनहवा, मिर्जापुर, रामगढ़, बाजार गौसाई, खोजौली, बेलकुंडा रौनापार होते हुए रामपुर में पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए समाप्त हुई। संदेश यात्रा में लगभग 500 मोटरसाइकिल शामिल थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुधीर सिंह राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सरकार पटेल ने गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए छोटी-बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया। सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वही मंडल अध्यक्ष परमानन्द पटेल ने कहा कि- सरदार पटेल एक कुशल नेता के साथ एक समाजसेवी भी थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए देश को खंड-खंड करने वाली ताकतों से बचाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर सिंह राष्ट्रीय सचिव एवं यात्रा प्रभारी नारद पटेल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष परमानंद पटेल, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र, युवा अध्यक्ष हरेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास पटेल, रामकेश, रामविलास, जगदीश आदि लोग रहे।

और नया पुराने