आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली परिसर में बुधवार शाम को आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रामलीला, नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, धनतेरस, दीपावली आदि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गई। इस दौरान बाजार वासियों ने बिजली की समस्या को लेकर मुद्दा उठाया कि बहुत सी जगहों पर विद्युत तार नीचे लटक रहे हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आश्वासन दिया गया कि उसको दुरुस्त करा लिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार ने कहा दुर्गा पूजा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस दौरान आगे उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है। आवागमन में व्यवधान न होना चाहिए। यातायात सुचारू रूप से चलना चाहिए। जहां पर पूजा पंडाल हो वहां पर अग्निशमन यंत्र रखा जाए। साउंड की आवाज धीमी होनी चाहिए ताकि किसी को परेशानी ना हो। रामलीला मंचन मैं शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। रावण दहन के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है।
कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। पूजा कमेटी द्वारा वालंटियर बनाकर व्यवस्था को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अपील की । हर पूजा पंडाल पर पुलिस बल भी तैनात की जाएगी, जो आप लोगों का सहयोग करेंगी। यदि कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। बिजली तार के नीचे पंडाल न बनाएं और मां दुर्गा की प्रतिभाएं स्थापित न करें। अराजक तत्वों की ओर से पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश की गई, तो उसे बख्सा नहीं जाएगा। क्षेत्र में कहीं भी अराजकता फैलाने की संभावना हो तो तत्काल सूचना दें, जिससे समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा सके। पुलिस क्षेत्र में लगातार गस्त कर रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में कुल 52 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिभाएं स्थापित होती है। 13 जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। 10 जगहों पर रावण दहन का आयोजन होता है। दशहरा मेले को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय, प्रधान जयराम सिंह पटेल, रविंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र,जसवंत सिंह,हिमांशु जायसवाल, सुनील सोनी,विशाल रावत सहित पूजा कमेटियों,और रामलीला समिति के लोग मौजूद रहे।