आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
बालिका वर्ग 800 मीटर इ में काजल कुमारी ने प्रथम अंजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
योगेश्वर श्रीकृष्ण दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंबेडकर चौक मठिया में शनिवार को ब्रह्मलीन श्री पाचूं यादव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर योगेश्वर श्रीकृष्ण दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें दूर-दराज से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजक सूबेदार राजकरन यादव ने बताया पुरुष वर्ग 5000 मीटर दौड़ में प्रिंस निषाद गोरखपुर ने प्रथम, पीयूष यादव सिवान आजमगढ़ ने द्वितीय, विनीत मिश्रा लखनऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में प्रिंस निषाद गोरखपुर ने प्रथम, गोविंद राजभर ने द्वितीय, अतुल सिंह गोरखपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर दौड़ में संदीप मौर्य शिवान आजमगढ़ ने प्रथम ,आदित्य यादव ने द्वितीय, नवीन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ में काजल कुमारी मठिया ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजक सूबेदार राजकरन यादव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक प्रतिभा छिपी है, बस उसको निखारने की जरूरत है। दौड़ के माध्यम से युवक और युवतियों का मनोबल बढ़ेगा सेना और पुलिस की तैयारी करने में कामयाब होंगे। मुझे यह प्रतियोगिता कराकर बड़ा ही सुकून महसूस हो रहा है।
इस दौरान राजकरन और यादव और राजलाल यादव निर्णायक की भूमिका निभाई। यह आयोजन भूगर्भ वैज्ञानिक करुणा निधि, भूगर्भ वैज्ञानिक श्रीमती दीपा निधि, भूगर्भ वैज्ञानिक पार्थ सारथी के निर्देशन में किया गया।