आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया गया अनावरण।
पंचायत भवन का किया गया लोकार्पण।
आज़मगढ़: सगड़ी क्षेत्र में स्थित अजमतगढ़ विकासखंड के मुहम्मदपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
यह कार्यक्रम 6 दिसंबर को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर होने वाला था लेकिन किन्हीं कारणो से नहीं हो पाया था।
कार्यक्रम के आरंभ में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण अजमतगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा ने किया। ग्राम पंचायत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण जय सिंह आईएएस प्रमुख ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय लखनऊ उत्तर प्रदेश ने किया।
कार्यक्रम के आरंभ में आए हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजकों ने बुके देकर फूल का माला पहनाकर संत गाडगे और और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय सिंह आईएएस ने कहा कि आज हम अंबेडकर जी का परी निर्वाण दिवस मना रहे हैं काफी गर्भ महसूस हो रहा है बाबा साहब ने सबके लिए कार्य किया है ना कि किसी एक वर्ग विशेष के लिए किया है बाबा साहेब की सोच कि सभी को समान अधिकार मिले समान रूप से सभी लोगों के बच्चे पढ़े लिखे हम बाबा साहब को मानते हैं लेकिन उनके विचारों को नहीं मानते हैं यह हम लोगों के अंदर कमी है अलग-अलग जातियों के लोग अपना संगठन बनाकर समाज को बांट रहे हैं यह ठीक नहीं है अपने बच्चों को खूब पढ़ाओ। हर घर-घर के बच्चे अंबेडकर बनेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीकांत दर्वे डीपीआरओ ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने वह संविधान दिया है कि जिस संविधान से देवी देवताओं का भी फैसला होता है अभी इसका ताजा उदाहरण अयोध्या का राम मंदिर है बाबा साहब ने महिलाओं के पढ़ाई लिखाई का अधिकार आर्थिक स्थिति को सुधारने का अधिकार संविधान में दिया है इन्होंने अपना मुकाम संघर्ष से हासिल किया उनके बताए हुए मार्गों पर चलने से ही उनका सपना साकार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष कुमार मिश्र उर्फ पिंटू मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया है किसी को पीड़ित करने वाला संविधान नहीं दिया है भारत के संविधान की दुनिया में चर्चा होती है संविधान में सबको समानता का अधिकार दिया गया है कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र कनौजिया ग्राम ग्राम पंचायत सचिव, प्रभाकर राम प्रधान प्रतिनिधि ने आए हुए सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सौहार्द थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से समा बाध दिया। कार्यक्रम के अंत में 400 गरीब महिलाओं पुरुषों को कंबल दिया गया जिससे कि लोग ठंड से बच सकें। इस अवसर पर परमानंद सिंह पटेल, अमरदीप शर्मा, बच्चा राय,ब्रह्मचारी राय,श्रीराम यादव,सागर कनौजिया, आदि लोगों उपस्थित रहे।