आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली इब्राहिमपुर निवासी रामसुधार पुत्र स्व0जगधारी ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि- पीड़ित चिरैयाकोट से काम करके वापस अपने घर आ रहा था कि ग्राम शेखमौली करतारपुर थाना जीयनपुर के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियो से कहा सुनी हो गयी उसके बाद पीड़ित अपने घर चला आया है। मेरी मोबाइल ओपो कम्पनी की थी, सन्देह है कि उन लोगो द्वारा ही ले लिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0 295/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उ0नि0 सुभाष तिवारी को दी गई। आज थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराहियों द्वारा आरोपी मोनू गौड पुत्र फूलचन्द गौड़ निवासी सपनहर रूद्रपुर थाना मेहनगर जिसको गालिबपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ से चोरी गये एक ओप्पो मोबाइल के साथ गालिबपुर पान की दुकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।