सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने बांध दिया समां।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर के बच्चों ने शनिवार वार्षिकोत्सव में अपने रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दिया। बच्चों के एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पर जहां तालियां बजती रही। वहीं अभिभावक भी भाव-विभोर हो गये। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चिराग जैन एस०पी० (ग्रामीण), कौस्तुभ सिंह (एo डी० बेसिक अयोध्या मण्डल), संतोष उपाध्याय (बी० एस० एo मऊ), श्रीमती वन्दना सिंह (पूर्व विधायक सगड़ी), संताष सिंह "टीपू" मनीष मिश्रा (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, आजाद भगत सिंह सचिव एडीएम (एफ/ आर) नें दीप प्रज्वलन से किया।  इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक संजय पाठक एवं प्रधानाचार्य संजय राय नें भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना और सरस्वती वन्दना से हुई। तत्पपश्चात् अतिथियों का स्वागत स्वागत्गीत और माल्यार्पण से हुआ, अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला। पूरा प्रांगण अंत तक खचाखच भरा रहा। नाटक oLD AGEHOME (दूद्धाश्रम) ने आज की विसंगतियों पर कुठाराघात किया । धरती कहे पुकार में कृषि में प्रयुक्त रासायनिक खादों सेउर्वरक क्षमता पर प्रश्र चिन्ह है। सोशल मीडिया का संदेश मोबाइल का कम उपयोग करें। इसके अतिरिक्त त्रिदेवी नृत्य,पंजाबी नृत्य, बीहू नृत्य राजस्थानी और लावनी नृत्य, बिहारी सांग, सालसा, कठपुतली नृत्य। समाज की एकता और अखण्डता कोदर्शाता ईंद, होली, क्रिसमस का मिलाजुला संगम हैं। आजादीं की याद दिलाता 1857 का विद्रोह सोशल महिलाओं पर विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति महिला सशक्तिकरण अधिनियम को महिलाओं ने करतल ध्वनी से प्रांगण को गुंजा दिया। इसके साथ प्रेरक गीत, कव्वाली ने माहौल को बदल दिया। साथ ही साथ नन्हें मुन्नों ने भी अपनी अलौकिक प्रस्तुति से आगंतुकों का मन मोह लिया। खेल में बच्चों ने पिरामिड, कराटे स्केटिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सग्राम सेनानी भूतपूर्व छात्र / छात्राओं के अतिरिक्त गत वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक संजय पाठक ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया तथा प्रधानाचार्ये ने आगेतुकों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष महोदय ने शिक्षकों के परिश्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा किये। स्कूल एंथम और नेशनल एंथम पर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

और नया पुराने