ढेबरी गिर जाने से लगी आग गृहस्थी जलकर राख।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। तहसील क्षेत्र की कंजरा दिलशादपुर ग्राम सभा में रविवार की देर शाम 8:00 बजे के लगभग मीना पत्नी रामप्रवेश चौहान खाना बना रही थी ।कि अचानक डेबरी गिर जाने से कपड़ों में आग लग गई जिसके वजह से उसकी  गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। तत्काल पड़ोस के लोगों ने राहत व बचाव कार्य किया। उसके घर में रखे अनाज कपड़ा पंखा सब जल कर राख हो गया। रात में ही लेखपाल शेषनाथ मौर्य को सूचना दी गई सुबह तहसीलदार विवेकानंद के निर्देश पर लेखपाल ने पहुंच कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह गांव के नंदकिशोर चौहान भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि के सहयोग से पीड़ित परिवार को कंबल और अन्य आवश्यक सामान्य दिया। लेखपाल ने मौके का फोटो लेकर सरकार द्वारा जो भी अन्य अन्य सहायता होगी उसके लिए रिपोर्ट बनाकर तहसील में जमा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम सभा के वीरेंद्र सिंह सुरेंद्र कुमार, रितेश सिंहआदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनको आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की हर संभव सहायता के लिए हम लोग तैयार हैं तहसील प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा उन लोगों ने तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई।

और नया पुराने