पत्रकारों के लिए पेंशन की हुई मांग।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। उर्दू प्रेस क्लब की बैठक बुधवार को अध्यक्ष काजी मोहम्मद अरशद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पत्रकारों के समस्याओं पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आज इस बात की जरूरत है पत्रकार बंधुओं को उनकी समस्याओं को देखते हुए उन्हें पेंशन की सुविधा मिलनी चाहिए। पत्रकार निःस्वार्थ भाव से लोगों की आवाज को उठाता है और उस आवाज को सरकार और अधिकारियों तक पहुंचाता है लेकिन पत्रकार को कुछ भी नही मिलता। उन्होंने कहा कि उर्दू प्रेस क्लब की कमेटी को भंग कर दिया गया था। आज नयी कमेटी का गठन पूर्व सदस्यों के उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया जा रहा है। उर्दू एक तरक्की याफ़्ता ज़बान है, इसको तरजीह देने की जरूरत है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष (नायब सदर) पद पर सैयद जमील हैदर को मुन ताखिब किया गया. सैयद असगर मेहदी को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया, सदस्यों के चुनाव में सर्वसम्मति से एहतेशाम अहमद, शकील अहमद खान, जितेन्द्र कुमार मौर एडवोकेट, अरविन्द कुमार यादव एडवोकेट, मोहम्मद इब्राहिम. किशन कुमार. मेहताब अहमद, शाह आलम, जीशान अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद तैयब,चुने गए। प्रेस क्लब की अगली बैठक में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

और नया पुराने