करंट लगने से हलवाई की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील सगड़ी के अल्लीपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय हलवाई की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश उर्फ मुलायम मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय जवाहिर मोदनवाल के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 8:00 बजे सुरेश मोदनवाल अपनी दुकान के सामने करकट पर लटकी एक पेड़ की डाली काट रहे थे। इसी दौरान उनका संपर्क पास से गुजर रहे विद्युत तार से हो गया। बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुरेश मोदनवाल पेशे से हलवाई थे और शादी-विवाह तथा अन्य सामाजिक अवसरों पर खाना बनाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मृत्यु से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। सुरेश अपने छह भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और सभी भाई अलग-अलग स्थानों पर हलवाई का कार्य करते हैं।
उनके परिवार में पत्नी रीता देवी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। सुरेश की असामयिक मृत्यु से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि इस कठिन समय में उन्हें कुछ राहत मिल सके।

और नया पुराने