एसपी ट्रैफिक ने एएचटी थाना, आजमगढ़ का किया औचक निरीक्षण।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने आज जनपद के थाना एएचटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा सहित उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक बेचू प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल सरिता पांडेय, कांस्टेबल रोहित मिश्र, कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल अर्चना तिवारी, चालक हेड कांस्टेबल सतीश कुमार सिंह उपस्थित मिले।
निरीक्षण में थाने की साफ-सफाई और अभिलेखों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। एसपी ट्रैफिक ने थाना परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक से संपर्क कर जमादार नियुक्त करने के निर्देश दिए।
प्रभारी कक्ष में सीलन तथा शौचालय की अनुपलब्धता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मरम्मत और शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर अलग से रिपोर्ट भेजने को कहा।
इसके अलावा, उपनिरीक्षक उमेश कुमार को थाना गंभीरपुर में दर्ज अपहरण के मामले (मु0अ0सं0 265/23, धारा 363 भा.दं.वि.) में शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए गए। साथ ही बालश्रम की रोकथाम के लिए यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति नाबालिग बच्चों से काम कराता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

और नया पुराने