जघन्य वारदात से दहला गांव, बेटे ने ली पिता की जान, गिरफ्तार।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

जघन्य वारदात से दहला गांव, बेटे ने ली पिता की जान

आजमगढ़ (अहरौला): थाना क्षेत्र के शाहपुर सारैन गांव में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया जब एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। मृतक रामलवट राजभर (पुत्र स्व. रामप्रसाद राजभर) की पत्नी का हाल ही में निधन हुआ था और वे पारंपरिक क्रिया-कर्म में व्यस्त थे।
पारिवारिक रीति-रिवाज के अनुसार, माता की मृत्यु के बाद बड़े बेटे विजय (36 वर्ष) ने 'दाग' लेने की रस्म निभाई थी। बीती रात करीब 8 बजे किसी बात को लेकर विजय नाराज़ हो गया और पिता से बहस करने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि उसने डंडे से रामलवट के सिर पर कई बार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के वक्त छोटा बेटा संजय (27 वर्ष) बीच-बचाव करने पहुंचा लेकिन तब तक विजय पिता की जान ले चुका था। उसने शव को मिट्टी से भी रगड़कर सिर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाइक से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। संजय ने बताया कि उसका बड़ा भाई पहले भी पिता के साथ मारपीट करता रहा है और कुछ दिन पहले उसे भी पीटा था।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार

थाना अहरौला क्षेत्र के ग्राम सारैन में पिता-पुत्र के बीच तेरहवीं के खर्च को लेकर हुए विवाद में पुत्र विजय राजभर (36) ने अपने ही पिता रामलवट राजभर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना 30 अप्रैल को हुई थी। अभियुक्त को केदारपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया। थाना अहरौला में मु0अ0सं0 170/2025, धारा 105 बीएनएस दर्ज है।


और नया पुराने