अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, कप्तानगंज पुलिस की कार्रवाई


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, 1 मई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीती रात एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई 30 अप्रैल की देर रात चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
उपनिरीक्षक अमन तिवारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, तभी जेहरा पिपरी स्थित आस्था मैरेज लान के पास एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक .315 बोर का नाजायज तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुभांशु यादव पुत्र रमाशंकर यादव, निवासी दौलताबाद बलई सागर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कप्तानगंज में मु.अ.सं. 111/2025 धारा 09/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमन तिवारी, कांस्टेबल सौरभ सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार और कांस्टेबल इरफान अली शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

और नया पुराने