आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 03 मई: थाना कोतवाली क्षेत्र की निवासी पूजा सिंह का कीमती सामानों से भरा पर्स पहाड़पुर बाजार में खरीदारी के दौरान कहीं खो गया था। पर्स में 1 लाख रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और चांदी की पायल मौजूद थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री शशि मौलि पाण्डेय ने तत्काल उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र यादव और कांस्टेबल अखिलेश गौतम की टीम गठित कर तलाश शुरू कराई।
टीम द्वारा मुहल्ला पहाड़पुर और तकिया क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। अथक प्रयासों के बाद पर्स को तकिया मोहल्ले में सड़क किनारे नाली के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बरामद पर्स में सभी सामान सुरक्षित पाए गए।
बाद में उक्त पर्स और उसमें मौजूद नकदी व आभूषण को आवेदिका पूजा सिंह के सुपुर्द कर दिया गया। पूजा सिंह ने पुलिस विभाग की तत्परता और ईमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।