आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ (बरदह)। स्थानीय पुलिस ने लल्लूगंज बाजार स्थित मिठाई की दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गया माल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पीड़ित अमरनाथ प्रजापति निवासी ग्राम जगदीशपुर सोहोली, थाना बरदह ने 2 मई को थाना में तहरीर दी थी कि 30 अप्रैल की रात 11 बजे के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मिठाई की दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर सेंधमारी की। चोर वहां से करीब 40,000 रुपये नकद, एक मंगलसूत्र और एक पायल चोरी कर ले गया। इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान 4 मई को उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे, तभी नहर मार्ग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज पुत्र सोहराब निवासी ग्राम खलीलपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर बताया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक पायल (सफेद धातु की) और 4,420 रुपये नकद बरामद हुए। साथ ही घटना में प्रयुक्त लोहे का सम्बा और आरी की ब्लेड भी बरामद हुई।
बरामद सामान की पुष्टि के बाद चोरी के मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई तथा आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
सरफराज पुत्र सोहराब, निवासी ग्राम खलीलपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण:
चोरी गया एक पायल, नकद ₹4,420
एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस
सेंधमारी में प्रयुक्त लोहे का सम्बा व आरी की ब्लेड
अपराधिक मामले:
1. मु.अ.सं. 118/2025, धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस, थाना बरदह
2. मु.अ.सं. 122/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बरदह
बरदह पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात का सफल अनावरण हुआ है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।